घाटशिला, फरवरी 16 -- पोटका। साईबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे जुड़े शातिर बदमाश रोज ठगी के नए प्रयोग कर लोगों को अपनी जाल में फंसाकर आर्थिक क्षति पहुंचा रहा है। ऐसी ही एक घटना में प्रखंड के जुड़ी पंचायत के झांटीपावरु गांव निवासी शंभू सरदार से ठगों ने फोन कर 4 हजार रुपए ठग लिए। इस संबंध में शंभू ने कहा कि रविवार को मुझे 7524992906 से काल कर किसी मोहित ने धमकी देते हुए कहा कि तुम मोबाइल पर पोर्न साइट बहुत देखते हो। तुम मुझे इस नंबर पर पे फोन कर तुरंत 8500 रुपए भेजो अन्यथा तुम्हें केस में फंसाकर जेल भेज देंगे। अचानक इस फोन से मैं(शंभू) डर गया और उक्त मोबाइल नंबर से भेजें स्कैनर से दो बार में 2-2 हजार रुपए भेज दिया।बाद में मुझे ठगी होने का एहसास हुआ। शंभू ने घटना की सूचना पोटका पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...