चतरा, मई 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के भीड़भाड़ वाला इलाका जतराहीबाग में पीएनबी का एटीएम भगवान भरोसे चल रहा है। क्योंकि इस एटीएम में ना कोई गार्ड है और ना ही कोई इसे देखने वाला ही। यही कारण है शनिवार को तीन से चार लोगों का एटीएम कार्ड वहां मशीन में चलाया गया जो दूबारा नहीं निकला। एटीएम कार्ड धारक इस दौरान काफी परेशान हो गये, एटीएम मशीन के ठीक उपर एक सादे कागज पर पेन से लिखा हेल्प लाईन न0 8276815476 डायल कर दिया। फिर क्या था, जिस जिस ने भी डायल किया और दूसरी ओर से उसे जो भी गाईडलाईन दिया गया वैसे करने पर एटीएम कार्ड धारकों के खाते से पैसे फ्राउड के द्वारा निकाल लिया गया। फ्राउड ने इस एटीएम मशीन को काफी शातिराना अंदाज में युज किया। क्योंकि जो एटीएम मशीन के उपर पेन से नम्बर लिखा था वह कहीं न कहीं उसी फ्राउड का था। भुक्तभोगियों में लाईन मुहल्ला...