बेगुसराय, फरवरी 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी खेल मैदान में रविवार को बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तथा जिला मुखिया संघ के महासचिव राष्ट्रपति कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सप्ताह अगले 27 फरवरी तक चलेगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस सप्ताह के तहत नशा मुक्ति कार्यक्रम,साईबर अपराध एवं साईबर सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तीकरण, महिला एवं बाल विकास सुरक्षा अभियान आदि कार्यक्रमों को केंद्र बिंदु बनाया गया। उन्होंने युवाओं को साईबर अपराध व अपराधियों से बचने की नसीहत दी। कहा कि इन दिनों साइबर अपराध चरम पर है। किसी भी प्रकार के मैसेज को सोच समझकर मोबाइल पर टच करने को कहा। अन्यथा साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते ...