हाजीपुर, जुलाई 24 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र बेलसर थाना क्षेत्र के साईन चौक पर बुधवार को बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी को निशाना बनाया। साईन चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूट कर आराम से निकल गये। अपराधियों ने सीएसपी संचालक मुकेश कुमार को गन प्वाइंट पर रखा था। वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना निलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि साइन चौक स्थित चौधरी मार्केट में बाइक सवार 3 तीन अपराधी पहुंचे। जिसमें से दो अपराधी हेलमेट पहने हुये थे तथा एक चेहरे पर मास्क लगाये हुए था। अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक एवं साईन गांव निवासी मुकेश कुमार एवं कर्मी मनीष कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर एक लाख रुपये लेकर...