मथुरा, नवम्बर 2 -- रास्ते में साईड न देने को लेकर हुए विवाद को सुलझाने आये लोगों पर युवक ने फायरिंग कर दी। इससे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने घायल को उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। रविवार देर शाम गांव नगरिया सात विसा निवासी अजय गांव दौताना से बाइक लेकर घर आ रहा था। बताते हैं कि पीछे से गांव फालैन निवासी युवक अपनी कार से आ रहा था। पीड़ित अजय ने बताया कि वह आगे चल रहा था, रास्ता खराब होने की वजह से वह साइड न दे सका। कुछ दूर आगे चलकर साईड दे दी। आरोप है कि इसी बात को लेकर कार सवार युवक भड़क गया। वह कार से उतरकर गाली-गलौज करने लगा। इसे देख आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर आकर दोनों को समझा कर शांत करने लगे। आरोप है कि इस दौरान कार सवार युवक ने आवेश में आकर ...