काशीपुर, सितम्बर 18 -- काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज की एनएसएस शाखा इकाई के स्वयं सेवकों ने साइकिल रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली का नेतृत्व कर रहे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि गुरुवार को प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता और उप प्रधानाचार्य मेजर मुनीशकांत शर्मा ने रैली को विद्यालय से रवाना किया। रैली कटोराताल, नागनाथ मंदिर रोड से होते हुए कचनाल गाजी, मानपुर ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए विद्यालय पहुंची। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता महेश चंद्र आर्या, मनोज शर्मा, विजय पाल सिंह चौहान, पंकज अग्रवाल, सुनील कुमार उपाध्याय, कौशलेश गुप्ता, पंकज कुमार तिवारी, शुभम लोहनी, नीलम सूंठा, कल्पना नौडियाल, एकता अग्रवाल, मनीषा चौहान आदि एनएसएस स्वयं सेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...