मुजफ्फर नगर, अप्रैल 10 -- एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र आदित्य राठी का साई स्पोर्ट्स एकेडमी जयपुर में कबड्डी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ। इस उपलब्धि पर छात्र को कुलदीप राठी, विद्यालय प्रबन्धक सन्दीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार, संचालक अनिल शास्त्री एवं कबड्डी कोच अंकित खेरवाल आदि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर हौंसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय के छात्र आदित्य राठी ने 20 मार्च को जयपुर में साई ट्रेंनिग सैन्टर में कबड्डी खेल का ट्रायल दिया था, इसके बाद छात्र आदित्य राठी का साई ट्रेंनिग सैन्टर जयपुर में स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए क्वालीफाई किया। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख संगठन है, जिसका उद्देश्य देश में खेलों को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण तथा अन्य आव...