जहानाबाद, जुलाई 12 -- जहानाबाद। सदर प्रखंड के अंतर्गत सुलतानी पण्डुई में स्थित साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में फर्स्ट फार्मेटिव असेसमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों के साथ वन टू वन सबकी बातों को काफी गंभीरता से सुना गया, इस दौरान सभी बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक एसपी सिंह ने बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के आपसी समन्वय की सराहना की। उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बच्चों की पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर समझ पैदा करें। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने की बात भी कही। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों में संध्या कुमारी, करण कुमार, श्वेता सहनी, शुभम र...