रिषिकेष, अगस्त 10 -- साईं सृजन पटल का प्रथम स्थापना दिवस जोगीवाला में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें 12 होनहार बेटियों को सम्मानित किया गया। समारोह में साईं सृजन पटल के संयोजक और सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने कहा कि साईं सृजन पटल का उद्देश्य समाज में लेखन और सृजन के कार्यों को पहचान दिलाना ही नहीं, बल्कि उन प्रतिभाओं को सम्मानित भी करना है, जोकि समाज में सकारात्मक बदलाव और प्रगति की दिशा में कार्य कर रही हैं। समारोह में उत्तराखंड-2025 की फर्स्ट रनरअप वैष्णवी लोहनी, अभिनेत्री अंशिका, अवनी पोखरियाल, छवि जोशी, स्तुति पाण्डे, संयुक्ता मेंगवाल, सृष्टि सिंह, साम्भवी लोहनी, नव्या कोहली, सौम्या चौहान, रिदिमा हुरला और अदित्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अंकित तिवारी, साईं सृजन पटल की सक्रिय सदस्य नीलम तलवाड़, स्वात...