मुरादाबाद, जुलाई 8 -- दीन दयाल नगर स्थित श्री शिरडी साईं करुणा संस्थान में दस जुलाई को गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। ट्रस्टी गणों ने बताया कि मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर मंदिर पहुंचेगी। इसमें गुरु भागवत टुंगी, साईं दरबार और पुणे का पारंपरिक ढोल ताशा भी धामिल रहेगा। इससे पूर्व दिन में नाम जप को विश्राम, हवन और बाबा का अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ अन्य कार्यक्रम यथावत चलते रहेंगे। कार्य क्रम में शिरड़ी साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों व अध्यापकों द्वारा रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रमों का आरंभ डा. चंद्र भानु सत्पथी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया 14 जुलाई को सोमवार के दिन मंदिर प्रांगण में गुरू भागवत टुंगी का उद्घाटन किया जाएगा। सभा में ट्रस्टी मनोज आहूजा,हरिनंदन कपूर, डा. संजय शाह, आल...