बिजनौर, नवम्बर 18 -- नहटौर। साईं मिलेनियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई। सीनियर वर्ग में लंबी कूद में बालक वर्ग में सुशांत कुमार अर्थ हाउस प्रथम बालिका वर्ग में धमिया चौधरी प्रथम मास हाउस रहे। मंगलवार को प्रतियोगिता संयोजक पंकज चौधरी ने बताया कि दूसरे दिन लंबी कूद में सीनियर वर्ग में सुशांत कुमार प्रथम अर्थ हाउस, कृष्ण त्यागी यूरेनस हाउस द्वितीय व बालिका वर्ग में धमिया चौधरी प्रथम, पल्लवी अर्थ हाउस द्वितीय, जूनियर बालिका वर्ग में अमिरा अर्थ हाउस प्रथम, आफिया द्वितीय स्थान पर रही। बुधवार को समापन से पूर्व 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर बाधा दौड़ गोला फेक, चक्का फेक की फाइनल प्रतियोगिता होगी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुनील त्यागी, प्रधानाचार्य कंचन शर्मा, रुक्मेश चौहान, मोहित बक्शी, फैजान अंसारी, शुभम राणा, दिनेश शर...