मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। श्री साईं करुणा धाम परिसर में गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की किया। इसमें 145 रोगियों का परीक्षण किया गया। जबकि बुधवार को लगे नेत्र परीक्षण शिविर में 30 रोगियों को नेत्र आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इसके बाद आपरेशन भी नि:शुल्क किए जाएंगे और जरूरतमंदों को चश्में भी दिए जाएंगे। मंदिर के प्रदीप सैनी ने बताया कि शुक्रवार को एक शिविर महलकपुर गांव में लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...