गिरडीह, जुलाई 10 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर स्थित साईं मंदिर में मनाए जाने वाले वार्षिक गुरु पूर्णिमा महोत्सव की गुरुवार को पूरे दिन धूम रही। श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पूरे दिन उमड़ी रही एवं उनके द्वारा बाबा साईं के दरबार में मत्था टेका गया। वार्षिक साईं महोत्सव में शामिल होने के लिए झारखंड के अलावा उड़ीसा, एमपी, यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि से बाबा के हजारों मुरीद पहुंचे हुए थे। मंदिर के संस्थापक दशरथ बाबा साईं ने बताया कि इस वर्ष 26वां महोत्सव मनाया गया। 1999 में मंदिर की स्थापना के बाद प्रत्येक साल मंदिर में धूमधाम के साथ वार्षिक गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाता रहा है। बताया कि मंदिर में स्थापित श्री साईं की भव्य प्रतिमा को जयपुर से लाया गया था। सिरडी साईं मंदिर में प्रतिमा का रूद्राभिषेक कराए जाने के बाद प्रतिमा को यहां लाकर...