बक्सर, जुलाई 1 -- कार्यक्रम साई बाबा का भजन सुमधुर गायन से श्रोताओ को आनंदित कर दिया संध्या जागरण में सहयोग देने वाले भक्तों का धन्यवाद और आभार बक्सर, निज संवाददाता। नगर के सती घाट स्थित साईं बाबा मंदिर का 16 वां वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दोपहर 2 बजे से देर रात्रि तक भंडारा के साथ साई भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। जो देर- रात्रि तक चला। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और आरके ज्वेलर्स के रोटेरियन सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता साई भक्त आयकर अधिवक्ता सुरेश संगम व संचालन गुड्डू आजाद ने किया। इस अवसर पर भोजपुरी जगत के प्रख्यात गायक गोपाल राय और हिन्दी के नामचीन गायक बक्सर के गुड्डू पाठक सहित अन्य कलाकारों ने साई बाबा का भजन सुमधुर गायन से श्रोताओ को आनंदित कर दिया। सुरेश संगम ने कहा कि कि बक्सर को...