सीतापुर, मार्च 6 -- सीतापुर, संवाददाता। विश्व को सबका मालिक एक का संदेश देने वाले साईं बाबा के सत श्री साईं शिव शक्ति मंदिर का 19वां वार्षिकोत्सव शनिवार आठ मार्च से शुरू होगा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सरायन नदी तट, मोहल्ला होली नगर नई बस्ती स्थित मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन शनिवार को प्रातः सात बजे से नौ तक पंडित बृजेश शास्त्री और पंडित मनोज शास्त्री द्वारा पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। वार्षिकोत्सव के अगले दिन नौ मार्च रविवार को 10.30 बजे से श्री साईं पालकी यात्रा निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...