भदोही, जनवरी 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर बुधवार को पुरानी बाजार से साईं बाबा की भव्य झांकी निकाली गई। साईं बाबा की शोभा यात्रा में शामिल आस्थावान भक्ति गीतों पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित करने को कई स्थान पर पंडाल बनाए गए थे। आस्थावान साईं बाबा की महिमा का बखान करते आगे बढ़ रहे थे। भक्तों द्वारा पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। ओम साईं नाथ..., सिरड़ी वाले साईं बाबा... व साईं-तेरा साईं मेरा साईं सबका प्यारा स्वर से पूरा नगर गूंजता रहा। पुरानी बाजार के पास स्थित साईंधाम में पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। पूजा के बाद साईं समिति द्वारा भव्य झांकी निकाली गई। झांकी में शामिल भक्त राजा पार्क, जिला अस्पताल, दुर्गागंज त्रिमुहानी, बालीपुर, शीतल पाल तिराहा होते ह...