रिषिकेष, फरवरी 23 -- डोईवाला में श्री शिरडी साईं कृपा धाम ने मनाया वार्षिकोत्सव साईं पालकी में साईं के भजनों पर जमकर नाचे श्रद्धालुगण डोईवाला, संवाददाता। श्री शिरडी साईं कृपा धाम में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने साईं पालकी निकाली। जगह-जगह साईं पालिका पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्री शिरडी साईं कृपा धाम के तत्वावधान में डोईवाला नगर में साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया गया, जो देहरादून रोड स्थित श्री साईं धाम से शुरू होकर ऋषिकेश रोड स्थित गोवर्धन मंदिर, रेलवे रोड, मिल रोड, मिल बाजार होते हुए प्रेम नगर बाजार होकर शक्ति भवन मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। जिसमें 100 से अधिक साईं भक्तों ने शिरकत की। साईं पालकी में साईं भजनों पर श्रद्धालु झूमे। पालकी यात्रा की आयोजक प्रेमलता रावत ने कहा कि कई वर्षों से ट...