हजारीबाग, फरवरी 24 -- साईं मंदिर परिवार, ओकनी के 13 वें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को ओकनी साईं मंदिर परिवार की ओर से भव्य मंगल कलश यात्रा स्थानीय खजांची तालाब परिसर स्थित मनोकामना मंदिर प्रांगण से बाजे- गाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान विधिवत पूजा- अर्चना करके युवती और महिलायें माथे पर कलश में नारियल, आम पत्र और अन्य शुभ सामग्री लेकर शहर के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए रवाना हुए । हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने सांसद सेवा कार्यालय के बाहर कलश यात्रा का स्वागत किया और हाथ जोड़कर कलश यात्रियों का अभिनंदन किया। उन्होंने आयोजकों को फूल माला पहनाकर उनके इस धार्मिक प्रयास की सराहना की। इस दौरान उनके साथ बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें ।कलश यात्रा के दौरान पूरा शहर ॐ साईं राम...