रांची, नवम्बर 14 -- रांची। झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर साईं नाथ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लेक व्यू ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित शिविर में 40 से अधिक छात्रों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुलपति डॉ एसपी अग्रवाल ने कहा कि साईं नाथ विवि केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को भी पूरी निष्ठा से निभाता है। रक्तदान जैसे मानवीय कार्यों में हमारे छात्रों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी हमारे मूल्यों और सेवा-भावना का प्रमाण है। भविष्य में भी विश्वविद्यालय ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...