जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- साईं नाथ विश्वविद्यालय रांची के डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रम ने एक बार फिर उत्कृष्टता का अध्याय लिखा है। विश्वविद्यालय के 25 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिष्ठान ओरियंट क्राफ्ट रांची में हुआ है। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता, परिश्रम और विश्वविद्यालय के उद्योग-सम्बद्ध प्रशिक्षण मॉडल का परिणाम है। कैंपस सेलेक्शन प्रक्रिया में ओरियंट क्राफ्ट के एचआर रवि भूषण की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया को और भी पारदर्शी व पेशेवर बनाया गया। चयनित छात्रों को तीन लाख प्रति वर्ष वार्षिक वेतन पैकेज दिया गया है। यह चयन कंपनी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने तकनीकी परीक्षा और साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर ...