लातेहार, सितम्बर 2 -- चंदवा प्रतिनिधि। साईं नर्सिंग होम चंदवा के तत्वावधान में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के निदेशक रोहित त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। रांची के हेल्थ प्वाइंट अस्पताल से रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह करने के लिए टीम पहुंची थी। इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं हो सकता, दान किए हुए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वालों को जरूरत पड़ने पर किसी भी समय किसी भी ग्रुप का रक्त मुहैया कराने में हमारी संस्था मदद करेगी। शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान करने वालों में डॉ मनीष कुमार, संजीव आजाद, राजेश मित्तल, राजनारायण गिरी, अजित श्रीवास्तव, अनीश पाठक, कौशल...