पटना, फरवरी 14 -- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का आधार सेवा केन्द्र अब एसपी वर्मा रोड स्थित शाही लेन में शिफ्ट होगा। अब तक साईं टॉवर में यह आधार सेवा केन्द्र चल रहा था। लेकिन अब मार्च के पहले सप्ताह से आधार संबंधित सारे काम अब एसपी वर्मा रोड स्थित आधार सेवा केन्द्र में किया जाएगा। कार्यालय शिफ्ट होने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे साईं टॉवर में चल रहे आधार संबंधित सारे काम बंद कर दिये गये हैं। कार्यालय पूरी तरह से शिफ्ट होने के बाद ही आधार कार्ड बनवाने से लेकर सुधार का सारा काम किया जाएगा। बता दें कि साईं टॉवर में चल रहे यूआईडीएआई के आधार सेवा केन्द्र को एसपी वर्मा रोड में शिफ्ट होने में 15 दिन और लगेंगे। हर दिन सैकड़ों लोग आधार सेवा केन्द्र पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें वापस कर दिया जाता है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग जीपी...