गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। साईं उपवन में 650 मीटर लंबी और 1.5 मीटर चौड़ी लकड़ी का एलिवेटेड ट्रैक बनाने की तैयारी है। इसके लिए नगर निगम ने बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर (बीओटी) पर प्रोजेक्ट की निविदाएं आमंत्रित की है। यह निविदा 11 दिसंबर को खोली जाएंगी। साईं उपवन में एलिवेटेड ट्रैक के अलावा बास्केटबॉल कोट, क्रिकेट खेलने की भी व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग और कैफे भी बनाया जाएगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक बनाने वाला प्रदेश का पहला निगम गाजियाबाद है। इसमें खिलाड़ियों और आम लोगों की सुविधा रहेंगी। इस परियोजना पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। प्रोजेक्ट से नगर निगम का राजस्व भी बढ़ेगा। टेंडर लेने वाली फर्म एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कराएगी।साथ संचालन भी करेगी। एलिवेटेड आकर्...