बिजनौर, नवम्बर 29 -- नगर के साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन धूमधाम के साथ किया गया। कैंप का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य चंचल वशिष्ठ, जिला संगठन आयुक्त परमजीत कौर तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त रोहित कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य चंचल वशिष्ठ ने बताया कि तीन दिवसीय कैंप में 15 टोलियों ने प्रतिभाग किया और लगातार कड़ी मेहनत करते हुए प्राथमिक चिकित्सा, टीम वर्क, विभिन्न प्रकार की गांठें, ध्वजारोहण, प्राकृतिक आपदाओं में किए जाने वाले राहत कार्य तथा स्वयं निर्णय लेने जैसी महत्वपूर्ण सामाजिक गतिविधियों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कैंप के अंतिम दिन विद्यालय के प्रबंधक भुवनेश सिंह, कोषाध्यक्ष आयुष रस्तौगी, तथा प्रबंधन समिति की सरिता शर्मा, मंजू सिंह एवं श्रुति रस्तौगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ...