चतरा, अगस्त 30 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। साई इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस विद्यालय के प्राचार्य एच जी तिवारी के नेतृत्व में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि यह दिन भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेज़र ध्यानचंद जी की जयंती पर हर वर्ष मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के खेल अध्यापक ने विद्यार्थियों को खेलों के लाभ और अनुशासन, सहयोग तथा स्वस्थ जीवन में उनकी भूमिका के बारे में बताया। इसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...