रांची, अगस्त 6 -- रांची। साईंनाथ विश्वविद्यालय में झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को किया गया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कुलपति डॉ एसपी अग्रवाल ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष, संघर्षशीलता और समाज के प्रति समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है। वे झारखंड की आत्मा, अस्मिता और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना कर जनजातीय अधिकारों की आवाज को राष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...