रांची, मई 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। साईंनाथ विश्वविद्यालय के साईंनाथ नर्सिग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कलुपति डॉ एसपी अग्रवाल ने की। उन्होंने छात्राओं व शिक्षकों को सेवा और मानवता के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। कहा कि नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ होती हैं और उनकी सेवा भावना और समर्पण समाज के लिए अनुकरणीय है। मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में साईंनाथ नर्सिग कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रतुल पी नंद व शिक्षकगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...