रांची, जुलाई 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। साईंनाथ विश्वविद्यालय में 2 एयर स्क्वॉड्रन एनसीसी की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बी और सी प्रमाण-पत्र, के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 400 एनसीसी कैडेटों (बालक व बालिका) ने भाग लिया। यह शिविर कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर टीजे रंजीत, प्रशासनिक पदाधिकारी विंग कमांडर अनिकेत कुमार, एमडब्ल्यूओ एन मिश्रा, जेडब्लयूओ पीके चौहान, एयर विंग एनसीसी, रांची के नेतृत्व में संचालित हुआ। शिविर में कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग, एरोमॉडलिंग व मॉडल ग्लाइडर गतिविधियां, योग, व्यक्तित्व विकास और सामुदायिक सेवा जैसे विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नशा मुक्ति रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्याख्यान सत्रों का भी आय...