रांची, जून 25 -- रांची। साईंनाथ विश्वविद्यालय में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान का आयोजन आयोजन किया गया। उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय समुदाय को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ, नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। कुलपति डॉ एसपी अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि थाना प्रभारी ओरमांझी अनिल कुमार तिवारी, अमित कुमार व सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को नशा से मुक्त रहने और करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक संकल्प का दिन है। एक ऐसा संकल्प जो हमारी युवा पीढ़ी को नशा मुक्त, स्वस्थ और रचनात्मक जीवन की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...