रांची, फरवरी 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। साईंनाथ विश्वविद्यालय, रांची और बजाज फिनसर्व लिमिटेड के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी अग्रवाल की उपस्थिति में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ वीरेंद्र गोस्वामी व सहायक रजिस्ट्रार सुबोध कुमार सिन्हा और बजाज फिनसर्व लिमिटेड से डॉ रंजना सिन्हा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।कुलपति ने कहा कि यह एमओयू के तहत बैंकिंग, वित्त और बीमा क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है। यह 100 घंटे के प्रशिक्षण सत्र के साथ 40 दिवसीय कार्यक्रम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...