रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। साईंनाथ विश्वविद्यालय के डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 25 विद्यार्थियों का चयन औद्योगिक प्रतिष्ठान ओरियंट क्राफ्ट, रांची में हुआ है। कैंपस चयन प्रक्रिया में ओरियंट क्राफ्ट के एचआर रवि भूषण ने विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल, व्यावहारिक समझ और औद्योगिक वातावरण में अनुकूलन क्षमता की सराहना की। चयनित विद्यार्थियों को तीन लाख रुपये प्रति वर्ष का वार्षिक पैकेज प्रदान किया गया है। यह चयन कंपनी की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने तकनीकी परीक्षा और साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुलपति प्रो एसपी अग्रवाल ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...