रांची, अगस्त 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती पर साईंनाथ विश्वविद्यालय, के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय में अंतर-विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो एसपी अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से खेलों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के रूप में खेल की भावना से खेलने को प्रेरित किया। कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस युवाओं को यह संदेश देता है कि जीवन में अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना ही सफलता की कुंजी है। अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल व टग ऑफ वार का आयोजन किया गया। इसमें सभी विभागों के 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर प्रो साजिद अंसारी, प्रो खिरोधर महतो, प्रो नितेष कुमार, प्रो अरुण कुमार, मंजु सिंह व अन्य शिक्षकगण मौजूद थे। विजयी छात्र-छात्राओं को कुलपति ने...