रांची, अप्रैल 15 -- रांची, संवाददाता। साईंनाथ नर्सिंग कॉलेज में मंगलवार को फ्रेशर्स फ्रेनजी थीम पर फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि साईंनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसपी अग्रवाल, कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रतुल पी नंद और कॉलेज के सभी शिक्षक मौजूद रहे। कुलपति ने कहा, छात्र अनुशासन, सेवा भावना और समर्पण को जीवन का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम कॉलेज ऑडिटोरियम में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम और बीएमएलटी के विद्यार्थियों के स्वागत में हुआ था। अंत में मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...