बदायूं, जुलाई 21 -- बाइक की टक्कर से घायल हुए खेत पर मां को खाना देने जा रहे साइकिल सवार किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा 18 जुलाई शुक्रवार को फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव जखौरा जौहरपुर के पास हुआ था। यहां गांव के रहने वाले राजबहादुर का 15 साल का बेटा अरुण सागर 18 जुलाई की दोपहर करीब 1:30 बजे खेत पर अपनी मां को खाना देने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर सड़क पर पहुंचा वैसे ही गांव के ही बाइक सवार दो लोगों ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। परिजन उसे चंदौसी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन अरुण सागर को मेडिकल कॉलेज मेरठ ल...