प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नियमित उड़ान पर निकले वायुसेना के प्रशिक्षण विमान के बुधवार दोपहर केपी इंटर कॉलेज के पीछे तालाब में गिरते ही छितपुर और मलाकराज बस्ती के आसपास अफरातफरी मच गई। पैराशूट खुलने से हुई जोरदार आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच स्थानीय निवासी लाल साहब निषाद, पंकज सोनकर व आलोक यादव ने हालात की गंभीरता को भांपते हुए साहस का परिचय दिया और बिना एक पल गंवाए तालाब में उतर गए। कई बीघे में फैले जलकुंभी से भरे तालाब में किसी तरह चलते हुए तीनों विमान तक पहुंचे और पायलटों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। तालाब में जलकुंभी की अधिकता के कारण एयरक्रॉफ्ट का दरवाजा नहीं खुल पा रहा था, जिससे स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो गई। करीब दस मिनट तक पायलट भीतर फंसे रहे, लेकिन तीनों युवकों की सूझ...