मधुबनी, नवम्बर 30 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। वीडियो केवाईसी कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने पाली गोट टोल के ऋषि कुमार मिश्रा के दो क्रेडिट कार्ड से 82 हजार रूपये उड़ा लिया। पीड़ित ने इस संबन्ध में थाना में अज्ञात दो मोबाइल धारक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज एफआईआर में लिखा है कि 26 नवम्बर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया और कहा कि एक वीडियो कॉल को क्लिक कर केवाईसी कर लीजिए। लिखा है कि जब से वीडियों को क्लिक किया तो उनके एसबीआई एवं एक्सीसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 82 हजार रूपये निकाल लिया गया। थानाध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...