खगडि़या, जून 24 -- गोगरी । एक संवाददाता खगड़िया जिले मे साइलो गोदाम का निर्माण होने से स्व. रामविलास पासवान का सपना साकार हुआ है। यह बातें खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने सोमवार को जिले के पसराहा में 150 करोड़ की लागत से 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले अनाज साइलो के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि खगड़िया राजनीतिज्ञ योद्धा स्व. रामविलास पासवान ने किसानों की समस्याओं को देख अनाज भंडारण के लिए जिले में साइलो गोदान का निर्माण कराने की मांग उठायी थी। आज उसी मांग को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान में रखकर खगड़िया को साइलो गोदाम का सौगात दिए हैं। इसके निर्माण होने से जिले के किसान उत्पादित अनाज का भंडारण आसानी से कर सकेंगे। आधुनिक तकनीक से निर्मित साइलो में पांच वर्षों तक अनाज खराब नही होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...