भदोही, नवम्बर 27 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में इन दिनों यातायात माह के तहत अभियान चल रहा है। लेकिन नगर एवं आसपास के गांवों में कानफाडू साइलेंसर बाईको में लगा कर फराटा मार रहे बाइक सवारों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके कारण लोगों को आवागमन करने में दिक्कतें हो रही हैं। उधर, कान फाडू साइलेंसर सवार चालक मौज मस्ती फर्राटे मार रहे हैं। यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते लोगों में नाराजगी व्याप्त है। बता दें कि नगर सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर कान कडू साइलेंसर लगाकर अधिकांश बाइक सवार फराटे मार रहे हैं। जबकि जनपद में जगह-जगह यातायात एवं सिविल पुलिस लोगों के सुरक्षा के लिए यातायात बाधित न हो इसके लिए लगाई गई है। इन लोगों पर कार्रवाई न करने के बजाय लोगों का फालतू चालान जुर्माना किया जा र...