नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिल का दौरा पड़ना आजकल काफी आम हो चुका है। 7-8 साल के बच्चों से लेकर जवान लड़के-लड़कियों को कभी भी हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। कई बार हमें साइलेंट हार्ट अटैक आता है। इसके आने से पहले शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन आमतौर पर लोग इसे इग्नोर कर देते हैं। कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बिमल छाजेर ने बताया कि साइलेंट हार्ट अटैक क्यों आता है और इसके आने से पहले शरीर क्या सिग्नल देता है।क्यों होता है वैसे तो साइलेंट हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं लेकिन खास कारणों में से एक है हाई कोलेस्ट्रॉल का होना। जब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से प्लाक बन जाता है, तब कोरोनरी आर्टरी में जमने लगता है। इसी प्लाक पर जब खून के थक्के जमा हो जाते हैं, तो हार्ट और मांसपेशियों तक ब्लड और ऑक्सीजन की सप्लाई सही से नहीं पहुंच पाती है। इससे साइलेंट हा...