बिहारशरीफ, अक्टूबर 16 -- नुक्कड़ पर चुनाव : सरमेरा थाना चौक बाजार साइलेंट वोटरों की वजह से बिगड़ सकता है समीकरण हिलसा समेत कई सीटों पर होगी कड़ी टक्कर साइलेंट वोटर होंगे निर्णायक, वोटकटवा नेता का भी राजनीति में रहेगा वर्चस्व बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सातों विधानसभाओं में चुनाव के लिए नामांकर का दौर अंतिम चरण में पहुंचने वाला है। इसे लेकर नुक्कड़ों और चौक चौराहों पर चुनावी पारा भी गर्माने लगा है। जनसंपर्क व सभाओं के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच जीत हार का समीकरण अटकलें भी लगायी जा रही हैं। सरमेरा थाना चौक बाजार में सुबह का समय और चाय के इंतजार में खड़े लोगा। इसी बीच हिन्दुस्तान अखबार पर पीएम मोदी जी के भाषण को पढ़ते हुए बुजुर्ग रामदयाल सिंह कहते हैं कि साइलेंट वोटरों की वजह से इस बार जीत हार का समीकरण बिगड़ सकता है। हिलसा समेत ...