साहिबगंज, सितम्बर 14 -- साहिबगंज। मिजोरम के साइरंग से आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू एक नई राजधानी एक्सप्रेस(02057) ट्रेन के रविवार को साहिबगंज आगमन पर उसका भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहली बार यहां पहुंची उक्त ट्रेन का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को साइरंग-बाइरबी रेल रूट पर इस ट्रेन का झंडी दिखाकर रवाना किया था। उक्त ट्रेन रविवार की दोपहर करीब 12.35 बजे यहां के स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रूकी। मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक अनंत ओझा ने पहली बार पहुंची ट्रेन का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। इसके बाद उक्त ट्रेन के चालक व सहचालक को माला पहना कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। स्टेशन प्रधानमंत्री व रेलमंत्री के जयकारों से गुंज उठा। सभी ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर राजधान...