जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- साइबेरिया से लौटे परिंदे, नारायणपुर की फिजा में घुली चहचहाहट -बरसात और ठंड में नारायणपुर थाना परिसर बने प्रवासी साइबेरियन पक्षियों का ठिकाना। नारायणपुर, प्रतिनिधि। सात समंदर पार साइबेरिया से प्रवास पर आए साइबेरियन पक्षियों ने नारायणपुर थाना एवं अस्पताल परिसर के वातावरण को अपनी मधुर चहचहाहट से गुंजायमान कर दिया है। हर वर्ष की भांति इस बार भी यह प्रवासी पक्षी जुलाई-अगस्त माह में यहां पहुंचे हैं। सितंबर में अंडे देने के बाद ये जनवरी तक यहां रुककर अपने बच्चों की परवरिश करते हैं और फरवरी के अंत में वापस साइबेरिया लौट जाते हैं। कहां बनाते हैं बसेरा : ये पक्षी नारायणपुर थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाजार परिसर के बरगद, इमली, नीम और पीपल के पेड़ों पर अपना बसेरा बनाते हैं। पहले ये आसपास के गांवों के पेड़ों पर भी रहते ...