मऊ, नवम्बर 12 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। साइबर हैकर ने एक अधिवक्ता के खाते को हैक करके 124252 रूपये उड़ा लिया। पीड़ित अधिवक्ता ने इसकी शिकायत साइबर सेल पुलिस अधीक्षक तथा हलधरपुर थाने मे की है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि रतनपुरा कस्बा निवासी अधिवक्ता योगेश कुमार त्रिपाठी का बचत खाता यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की रतनपुरा शाखा में है। विगत आठ नवंबर को अवध पब्लिक स्कूल रतनपुरा में बच्चे की फीस स्केनर के जरिए जमा किए थे। इसके बाद उनका मोबाइल साइबर हैकर द्वारा हैक कर लिया गया। हैकर का मोबाइल नंबर 08341096621 है। आठ नवंबर को ही हैकर द्वारा पांच बार में खाते से कुल 124252 रूपये निकाल लिया गया। इसकी जानकारी उन्हें 10 नवंबर को उस समय हुई जब वे अपनी बच्ची के हॉस्टल की फीस अपने यूपीआई से ट्रांसफर करने का प्रयास कर रहे थे। जब य...