मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- साइबर हेल्प डेस्क ने दो पीडितों के पैसे उनके बैंक खातों में वापस कराए है। दोनों पीडितों ने अलग अलग शिकायतें धोखाधडी की थी। खतौली थाना क्षेत्र के गांव गालिबपुर निवासी राधेलाल ने साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत करते हुए बताया था कि अज्ञात आरोपी ने मोबाइल हैक कर उसके साथ धोखाधडी करते हुए बैंक खाते से 70 हजार रुपए की धनराशि निकाल ली थी। मामले में साइबर हेल्प डेस्क बैंक को धोखाधडी की जानकारी देकर खातों को फ्रीज करा दिया। पीडित की सम्पूर्ण धनराशि को वापस करा दिया गया है। इसी तरह पीडित ने भौराकला थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत करते हुए बताया कि अज्ञात आरोपी ने उसके साथ साइबर फ्रॉड करते हुए बैंक खाते से 63 हजार रुपए निकाल लिए। साइबर हेल्प डेस्क ने कार्रवाई करते हुए उसकी सम्पूर्ण धनराशि बैंक खाते में वापस करा दी है।

हिंद...