सिद्धार्थ, दिसम्बर 27 -- बांसी। सीओ रोहिणी यादव ने बांसी सर्किल के थानों के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। बैठक में सभी कर्मियों को एनसीपीआर पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में सभी कर्मियों को नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में विस्तार से ब्रीफ किया। बैठक के दौरान एनसीआर पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, शिकायतों की प्राथमिक जांच तत्काल प्रारंभ कर आवश्यक साक्ष्य संकलन किया जाए। जिन प्रकरणों में अपराध घटित होना पाया जाए, उनमें विधिक कार्रवाई करते हुए विवेचना की जाए। इस मौके पर बांसी, जोगिया उदयपुर, खेसरहा और शिवनगर डिड़ई के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...