बरेली, जुलाई 21 -- बरेली समेत देश के सभी स्मार्ट सिटी प्रबंधन को साइबर हमलों से बचाव की तैयारी करने को कहा गया है। केंद्रीय आवासन व शहरी मंत्रालय की पहल पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसमें सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए कहा गया है। साइबर हमले से बचाने के लिए बरेली स्मार्ट सिटी के अधिकारी प्लान बनाकर केंद्र सरकार को भेजेंगे। साथ ही स्मार्ट सिटी के सिस्टम का आडिट भी कराया जाएगा। बैठक में गृह मंत्रालय के साथ देश की सभी सु्रक्षा एजेंसियों के उच्चाधिकारी, सभी स्मार्ट सिटी के मुख्य अधिशासी अधिकारी शामिल रहे। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए हमले पर भी चर्चा की गई। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के एसीईओ शशिभूषण राय ने बताया कि बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने अमेरिका के अर्कांसस शहर की जलापूर्त...