नई दिल्ली, जनवरी 6 -- टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार के शुरुआती कारोबार में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट इसलिए आई, क्योंकि कंपनी ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) की तीसरी तिमाही की बिक्री पर साइबर हमले और अमेरिकी आयात शुल्क के असर की जानकारी दी। टाटा मोटर्स पीवी का शेयर दिन के दौरान 3.62 प्रतिशत गिरकर 360 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो नवंबर 2025 के बाद से सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट थी। बाद में थोड़ी रिकवरी हुई और शेयर 2.4 प्रतिशत की कमी के साथ 364.3 रुपये पर कारोबार करने लगा। वहीं, निफ्टी 50 में केवल 0.24 प्रतिशत की गिरावट थी। कंपनी के शेयरों ने लगातार पांच दिनों की बढ़त के बाद यह गिरावट दर्ज की है।जेएलआर की बिक्री पर साइबर हमले का असर टाटा मोटर्स पीवी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि नवंबर में ...