नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन जोन के विभिन्न थानों के साइबर सेल ने बीते एक साल में ऑनलाइन ठगी के मामलों में 2.13 करोड़ रुपए की धनराशि वापस करवाई है। बीते एक साल के दौरान ट्रांस हिंडन जोन के थानों में साइबर अपराध के 527 मुकदमे दर्ज किए गए। जबकि एनसीआरपी से 14 हजार से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुईं। साइबर ठगी के मामलों को लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए नए नियम और एप भी बन रहे हैं। इसके बावजूद साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर शातिर पुलिस से दो कदम आगे चल रहे हैं। साइबर ठगी के मामलों में सबसे ज्यादा शेयर ट्रेडिंग के जरिए शातिर लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। पीड़ित को ठगी होने का पता तब चलता है जब वह अपने खाते से रकम निकालने का प्रयास करता है और उससे खा...