महाराजगंज, सितम्बर 15 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। साइबर सेल टीम फरेंदा ऑनलाइन ठगी के शिकार एक पीड़ित को उसकी ठगी गई धनराशि वापस कराने में सफलता पाई है। पीड़ित ने साइबर सेल का आभार जताया है। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार आनंद नगर फरेंदा निवासी शिव वर्मा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए थे। साइबर अपराधियों ने उनसे 37 हजार 905 रुपये की ठगी कर ली थी। शिकायत के बाद फरेंदा साइबर सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी राशि वापस कराई। शिव वर्मा ने पुलिस और साइबर सेल टीम का आभार जताते हुए कहा कि इस कार्रवाई से उनकी आर्थिक क्षति की भरपाई हुई है। फरेंदा पुलिस व साइबर सेल ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...