बागपत, दिसम्बर 21 -- बागपत की साइबर सैल ने नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए दो महिलाओं समेत सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग चार स्थानों पर कॉल सेंटर चलाकर फर्जी इंटरव्यू आयोजित कर लोगों को नौकरी का झांसा देते थे और फिर उनसे ऑनलाइन ठगी करते थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। भारत सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल पर जिले के दो मोबाइल नंबरों से साइबर ठगी होने की शिकायत साइबर सैल को मिली। जिसके बाद उसने जांच शुरू की, तो साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। रविवार की सुबह साइबर सैल ने ईस्टर्न पेरीफेररल एक्सप्र...